हाथरस।नगर की सभी शाखाओं के 22 दिसम्बर को बागला कॉलेज में एकत्रीकरण होगा और इसी सामूहिक स्वरूप के समागम को ही नाम दिया गया है शाखा संगम । शाखा संगम में नगर क्षेत्र की सभी शाखाए एक ही स्थान पर अलग अलग लगेगीं ।
नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि संघ व्यक्ति निर्माण में लगा हुआ है ।संघ कार्य को नगर की प्रत्येक बस्ती तक पहुँचे ओर प्रत्येक बस्ती में संघ की एक शाखा हो इसी उद्देश्य के साथ सभी बस्तियों के स्वयंसेवको का सामूहिक रूप से शाखा संगम के रूप एकत्रीकरण होगा। इन शाखाओं पर स्वयंसेवकों की गतिविधियों का संघ के विभाग एवं जिले के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।सभी शाखाओ ने भी अपनी शाखा के अच्छे प्रदर्शन के लिए स्वयं को तैयार कर लिया है।
शाखा संगम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शाखा संगम की व्यवस्थाओं हेतु
साखा संगम की व्यवस्था हेतु नगर कार्यवाह मुकेश बंसल, सह नगर कार्यवाह उमसंकर जी, नगर प्रचारक लाखन जी, मनीष अग्रवाल जी, बनबारी लाल जी, लक्ष्मीकांत जी आदि ने सम्पर्क किया।
22 को बागला कॉलेज में होगा शाखा संगम ,जुटेगें नगर के स्वयंसेवक