विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा

हाथरस। बृजांचल के परम संत पण्डित जी गयाप्रसाद जी महाराज की स्मृति में अंनेक संतव विद्वत कथा प्रवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति सहित परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुखसे होने वाली अनंत श्रीराम कथा संदर्भ में
दिल्ली वाला चौक स्थित मंदिर श्री राधा मनोहर जी प्रांगण में आयोजित ध्वज पूजन में पण्डित ओम प्रकाश शर्मा(गुरु जी)परिवार, राधे राधे व रावत परिवार सहित श्री राघव माधव सेवा समिति के आस्थावान भक्तजन,धर्मावलंबी, ईष्ट मित्र परिकर स्वजन श्रीरामकथा आयोजन हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन कार्यक्रम में राधा मनोहर मंदिर दिल्ली वाला चौक के कुल गुरुजी पंडित डॉक्टर गणेश चंद्र वशिष्ठ जी मेंडू के द्वारा नगर के धार्मिक विद्वानों सहित स्वस्तिवाचन कर विधि-विधान से वेदमंत्रो द्वारा  ध्वज पूजनोपरांत विप्रार्चन कर भव्य नगर भ्रमण शोभायात्रा सुसज्जित झांकियों एवं संकीर्तन मंडलों के साथ अपार जनसमूह गाजे बाजे के साथ भजन गाते व नृत्य संकीर्तन करते हुए मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के आनन्द से भरपूर हर्षोल्लास पूर्वक भक्तिमय वातावरण परिवेश परिकर सहित कथा प्रांगण बागला कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर विधिवत सर्व देवी देवता,वेदी पूजन, भूमि पूजन कर ध्वजारोहण आरती अर्चन, पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। जिसमें नगर के धार्मिक विद्वान मुख्यतः पंडित गणेश चंद्र वशिष्ठ,उपेंद्र नाथ चतुर्वेदी, बागीश दत्त गौड़, कृष्ण बल्लभ मिश्र, पंडित मनोज द्विवेदी, मनु चतुर्वेदी, विशाल मिश्र,रामजीवन मिश्र, सुनील गांगेय, विद्वत्वृंद,आचार्य,शास्त्री विप्रवृंद सहित विभिन्न क्षेत्रों के माननीय, सम्माननीय गणमान्य आर एस एस जिला प्रचारक धर्मेन्द्र जी, प्रथम नागरिक पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, बाग्ला डिग्री कालेज प्राचार्य राजकमल दीक्षित,चंद्र शेखर रावल, राजेंद्र चतुर्वेदी, जय शर्मा, तरुण शर्मा,आयोग दीपक,राजाराम सोपवाले,दीपेश सर्राफ,दीपेश भारद्वाज आदि के साथ साथ कथा आयोजन समिति से संलग्न श्री जय राधे परिवार,रावत परिवार, मातृ शक्ति शालिनी पाठक के महिला मंडल की बहनें, राहुल शर्मा, रानू ,विवेक, अशोक रावत, पवन रावत, जितेंद्र रावत, संजीव रावत  सहित भारी संख्या में हाथरस के श्रेष्ठ जन उपस्थित रहे।