हाथरस।अनुशासन और एकता का संदेश देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेष धारी स्वयंसेवकों द्वारा नगर में विशाल पथसंचलन निकाला गया । चंदन तिलक लगाये हुए, हाथों में दंड लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे पूर्ण गणवेष धारी स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे ।पथ संचलन को देखने के लिए नगर के निवासियों के साथ साथ काफी संख्या में देहात के लोग भी पथसंचलन के मार्ग पर पहुँचे। मार्ग में भ्रमण के दौरान लोगों ने स्वयंसेवक बंधुओं पर पुष्प वर्षा की।
नगर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग चल रहा है।यहां पर हरिगढ़ विभाग के हरिगढ़ महानगर , अतरौली ,खैर व हाथरस के 400 स्वयंसेवक कड़ाके की ठंड में राष्ट्रहित में स्वयं को समर्पित करने को संघ की रीतिनीति का प्रशिक्षण ले रहे है जहां उन्हें सामाजिक जीवन मे उनकी जिम्मेदारी और उनके समाज के प्रति उत्तरदायित्व समझने के लिये संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघटित हिन्दू शक्ति के प्रतीक पथ संचलन में भी संघ के इन प्रशिक्षणर्थी स्वयंसेवको में अनुशासन की झलक दिखी।संचलन में 2 पथक संघ के बेंड जिसे घोष कहते है चल रही थी। एवम 8 गण अन्य प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवको की चल रही थी।अपने तय समय पर पथ संचलन शुरू हुआ और पंजाबी मार्केट ,गुड़हाई बाजार ,परसट्टा बाजार , पत्थर बाजार ,घंटाघर से मोहनगंज होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पर आकर समापन हुआ । पथसंचलन की व्यवस्था नगर एवँ जिला के दायित्ववान कार्यकर्ताओं से साथ ही नगर की विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवको ने सम्भाल रखी थी।
आरएसएस के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षणर्थीयों ने नगर में पथसंचलन से दिया अनुशासन और एकता का सन्देश