अधिकारी संक्रमित महिलाओं और बच्चों का सर्वे करें :डीएम

हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई।    
         बैठक में जिलाधिकारी ने सुपोषित गांव, अति कुपोषित बच्चों, सैमं बच्चों का पोषण पुनर्वास केंद्र संदन्र्भन, ब्लॉक कन्वर्जेंस एक्शन प्लान की प्रगति तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान  जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सर्वे कर देखे कि गाँव में कितने बच्चे ओर महिलाए    संक्रमित और एनिमिया से ग्रसित है उनका अंकन अभिलेखो में दर्ज करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में जो भी नोडल अधिकारी नामित किए गए है वे ब्लॉक में निरीक्षण करके देखे की आशा तथा एएनएम द्वारा कुपोषित तथा अति कुपोषित, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओ तथा एनीमिया से ग्रसित महिलाओं तथा बच्चों का जो रजिस्टर और अभिलेख बनाया गया है वह सही है अथवा नहीं।  बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया जाए कि बच्चों को आयरन की गोलियां खिलानी ही खिलानी है अगर नहीं खायी तो क्यों नहीं खायी इसका जिम्मेदार कौन है इन सब बातो का अंकन रजिस्टर व अभिलेख में रहना चाहिए खंड शिक्षा अधिकारी इसका निरीक्षण कर इसका रिर्पोट लगाये। बच्चो को आयरन की जो गोलियां दी जा रही हैं वह एक्सपायरी तो नहीं है। उन्होंने कहा कि कुपोषित गांव के अतिरिक्त ऐसे गांव भी चिन्हित करें जो अति पिछड़े और संक्रमित हैं उन गांव की देखरेख में आंगनबाड़ी, एएनएम को जिम्मेदारी दे कि वह उस गाॅव सर्वे कर देखे कि वहाॅ पर कितने बच्चे ओर महिलाए संक्रमित और एनिमिया से ग्रसित है उनका अंकन अभिलेखो में कर सूची नाम और पता सहित तैयार करें।
       विगत माह में सर्वे के अनुसार कितने 6 माह से, 3 वर्ष व 6 वर्ष के बच्चे तथा गर्भवती/धात्री एवं किशोरियों को अनुपूरक पोषाहार का वितरण हुआ है, कितने बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए, कितने महिलाओं की एनिमिया की जांच हुई, कितने बच्चों के परिवारों को जॉब कार्ड वितरत किया गया, कितने बच्चों के परिवारों को राशन कार्ड वितरित किया गया, कितने बच्चों को चिकित्सा इकाई में 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराया गया, कितनी गर्भवती महिलाओं का एमटीएस रजिस्ट्रेशन और मासिक प्रसव पूर्व जांच की, कितने सैम बच्चो को पोषण पुनर्वास केन्द्रो में सन्दर्भित किया गया, कितनी आशाध्आॅगनवाड़ी कार्यकत्रीयों से सामुदायिक बैठको का आयोजन किया गया तथा कितने स्कूलो व आॅगनवाड़ी केन्द्रो में नियमित आयरन की गोलियां वितरित/खिलाई गई।
         जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लैक बोर्ड प्राथमिकता पर ठीक कराएं व जिन विद्यालयों में शौचालय क्रियाशील नहीं हैं उन्हें तत्काल क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय में मिड-डे मील गैस पर बनवाया जाए। रसोइयों को खाना बनाते एवं बच्चों को खिलाते समय दास्ताने एवं हेड विग अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देशित करें। एमडीएम का समस्त अभिलेखों का समुचित रख-रखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को खेलने के लिए नियमित खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए। मिड-डे मील की सामग्री एयर टाइट डिब्बों में रखी जाए। ब्रांडेड मसालों व तेल आदि का प्रयोग किया जाए।  बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और अपने क्षेत्र के विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराएं।  
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, उप चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image