बालाजी हनुमानजी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा की हो रही है अमृत वर्षा

हाथरस के प्राचीन मंदिर भूत भावन भोलेनाथ श्री बूटी नाथ जी के सानिध्य में भगवान श्री राम के अनन्य सेवक कलयुग सहित चारों युगों में जिनकी महिमा, ख्याति, वैभव और प्रताप से भक्तों का कल्याण होता है ऐसे बालाजी महाराज हनुमान मंदिर पर दिनांक 16 दिसंबर सोमवार से हाथरस जनपद के प्रकांड विद्वान प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित श्री गणेश दत्त वशिष्ठ के यशस्वी ओजस्वी सु मधुर स्वर के संपन्न उदीयमान भागवत कथा प्रवक्ता चिरंजीव शुभम वशिष्ट के मुखारविंद से बड़ी सु मधुर सरस भाव भारी भगवान की लीलाओं का वेदांत व शास्त्र के दृष्टांत एवं सिद्धांतों का प्रतिपादन करते हुए भगवान की असीम अनुकंपा का प्रसाद हाथरस नगर की धर्म प्रेमी जनता को सहज ही सुलभ हो रहा है द्वितीय दिवस के प्रसंग में भगवान के 24 अवतारों, सती अनुसूया त्रिदेवों को बालक बनाने सहित महाभारत के कई प्रेरक प्रसंगों को बड़े ही विद्वता से सरल ढंग से गूढ़ तत्वों को  भक्तों को परोसते हुए अद्भुत लीला दर्शन कराया।
           पूजा आचार्य पंडित मनोज द्विवेदी सहित बालाजी मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समस्त आयोजकों के साथ-साथ हाथरस की भागवत कथा रस का पान करने वाले आस्थावान भक्तों की अपार भीड़ व जनसमूह भगवान की अमर कथा ओं का श्रवण कर अपने आपको धन्य, कृतार्थ व पुण्य का भागी माना ।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image