हाथरस।नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासदों के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर के समस्त वार्डो में ठंड से आमलोगों को राहत देने के लिये अलाव जलवाने के लिये एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में ऑफिस सुपरडेन्ट विजय स्वर्णकार को सौपा।
ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि सर्दी का मौसम में ठंड बहुत कड़क हो गई है लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है लेकिन पालिका द्वारा अभी तक वार्डो में अलाव जलवाना शुरू नही कराया गया है।लेकिन नगर पालिका ने अभी तक किसी भी वार्ड में सर्दी से बचने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नही की गई है।जल्द से जल्द समस्त वार्डो में अलाव की व्यवस्था कराई जाए,जिससे वार्डो की जनता को ठंड से राहत मिल सके। ज्ञापन देने बालो में मुख्य रूप से सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा,सभासद निशान्त उपाध्याय,सभासद प्रमोद शर्मा मौजूद थे। वार्डों में अलाव जलवाने को लेकर हमारे प्रतिनिधि ने जब पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर पालिका हाथरस नगर को स्वच्छ एवँ सुंदर बनाने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिये निरंतर प्रयासरत है । 20 दिसम्बर को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है जिसमे नगर में अलाव जलवाने का प्रस्ताव बोर्ड से स्वीकृति कराने के बाद नगर में स्थान चिंहितकर जल्द अलाव जलवाये जायेगें।
बढ़ती ठंड को देखते हुए सभासदों ने की अलाव जलवाने की माँग,पालिकाध्यक्ष बोले बोर्ड से स्वीकृति के बाद जल्द जलवाये जाएंगे अलाव