हाथरस । सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ शंकर मीणा ने संयुक्त रूप से सीजीएम कोर्ट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 52 सीसीटीवी कैमरे लगे हुये है। 52 सीसीटीवी कैमरों में से 51 सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। 01 सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया जिसको रिपेयर कराने के निर्देश दिये गये। सीजीएम कोर्ट के मुख्य द्वार पर लगी मेटल डिटेक्टर डोर खराब पाये जाने पर उसको तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। सुुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियो की डय्टी को लिखित रूप में लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गडबडी पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय कारते हुये कार्यवाही की जा सके।
डीएम ने एसपी संग सीजीएम कोर्ट का औचक निरीक्षण किया