जब बर्निंग कार से खिड़की से कूदकर बचाई जान

आगरा। दुर्घटनाओं का हाइर्व यानी यमुना एक्‍सप्रेस वे पर आज शुक्रवार तड़के फिर से एक और हादसे का गवाह बना। यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के नोएडा से लखनऊ जा रही एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते-देखते कार आग का गोला बन गई। कार सवारोंं ने खिड़की में से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से आगरा की ओर जा रहे वाहनों को करीब आधा घंटे तक रोके रखा।चार्टेड अकाउंटेंट दीपक अग्रवाल पुत्र सतवीर अग्रवाल निवासी अंतरिक्ष गोल्फ सेक्टर 78 नोएडा दोस्त प्रदीप मिश्रा निवासी दिल्ली के साथ शुक्रवार तड़के एक फर्म का ऑडिट करने के लिए अपनी डस्टर कार डीएल 8 सीएक्स 6871 से यमुना एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। कार को चालक रमेश निवासी साकरपुर जनपद महेंद्रगढ़ हरियाणा चला रहा था। मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 98 के समीप चलती कार में अचानक धुंआ उठते देख चालक ने कार को साइड में रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते कार में आग भड़क गई। जिसे देख चालक समेत तीनों लोग जान बचाने के लिए खिड़की खोलकर कूदे और जलती हुई कार से दूर भाग गए। देखते-देखते कार आग का गोला बन गई।कार में आग की सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी दमकल गाड़ी लेकर पहुंच गए। कार में सिलेंडर के फटने की आशंका देखते हुए आगरा की ओर जा रहे वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से घटना स्थल से पहले रोक दिया। जिससे आगरा की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों से उतर कर आए सवार अपने मोबाइल से जलती कार के वीडियो एवं फोटो खींचने लगे। एक्सप्रेस वे की दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में किया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग बुझने के बाद रोके वाहनों को आगे के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को खरोच तक नहीं आई।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image