आगरा। दुर्घटनाओं का हाइर्व यानी यमुना एक्सप्रेस वे पर आज शुक्रवार तड़के फिर से एक और हादसे का गवाह बना। यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के नोएडा से लखनऊ जा रही एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते-देखते कार आग का गोला बन गई। कार सवारोंं ने खिड़की में से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से आगरा की ओर जा रहे वाहनों को करीब आधा घंटे तक रोके रखा।चार्टेड अकाउंटेंट दीपक अग्रवाल पुत्र सतवीर अग्रवाल निवासी अंतरिक्ष गोल्फ सेक्टर 78 नोएडा दोस्त प्रदीप मिश्रा निवासी दिल्ली के साथ शुक्रवार तड़के एक फर्म का ऑडिट करने के लिए अपनी डस्टर कार डीएल 8 सीएक्स 6871 से यमुना एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। कार को चालक रमेश निवासी साकरपुर जनपद महेंद्रगढ़ हरियाणा चला रहा था। मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 98 के समीप चलती कार में अचानक धुंआ उठते देख चालक ने कार को साइड में रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते कार में आग भड़क गई। जिसे देख चालक समेत तीनों लोग जान बचाने के लिए खिड़की खोलकर कूदे और जलती हुई कार से दूर भाग गए। देखते-देखते कार आग का गोला बन गई।कार में आग की सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी दमकल गाड़ी लेकर पहुंच गए। कार में सिलेंडर के फटने की आशंका देखते हुए आगरा की ओर जा रहे वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से घटना स्थल से पहले रोक दिया। जिससे आगरा की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों से उतर कर आए सवार अपने मोबाइल से जलती कार के वीडियो एवं फोटो खींचने लगे। एक्सप्रेस वे की दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में किया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग बुझने के बाद रोके वाहनों को आगे के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को खरोच तक नहीं आई।
जब बर्निंग कार से खिड़की से कूदकर बचाई जान