हाथरस। रविवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हाथरस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मान० श्री अखलेश यादव जी के निर्देश पर उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी की दरिंदो द्वारा जला डालने के कारण 06 दिसम्बर 2019 की रात में हुईं मृत्यु पर शोकसभा एवं श्रध्दांजली का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मोन धारण कर विरोध प्रकट किया एवं मृतात्मा की शांति की कामना की। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए पीड़िता को न्याय हेतु दोषियों की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करके एक माह में दण्ड दिलाने की मांग एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख के मुआवजे और एक व्यक्ति को सरकरी नोकरी की मांग की। अगर पीड़ित परिवार की कोई मदद नही की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर संघर्ष करेगी। हर सम्भव जनता की मदद के लिये समाजवादी हमेशा न्याय की लडाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके,डॉ आर सी लाल,हरवीर सिंह तोमर, विजय सिंह प्रेमी ,रोहिताश यादव,अवधेश यादव,संतोष चौधरी, डॉ पप्पू, गोपाल सैनी, कमालुद्दीन, सुशील यादव, संजीव यादव,चौ० धर्मवीर सिंह,छोटेलाल दिवाकर, दिनेश लोधी ,रफीक खान,गौरीशंकर वघेल,अशोक दिवाकर,दिनेस भारती,नेमपाल सिंह,चन्द्रवीर सिंह सिकरवार,डॉ अकील अहमद कुरेशी,टेकपाल सिंह कुशवाह, श्रीराम यादव , बालकृष्ण यादव एडवोकेट, हाजी नवाव,गंगा सिंह सेंगर, विवेक यादव, गोपाल प्रजापति, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
जनता की मदद के लिये समाजवादी हमेशा न्याय की लडाई लड़ते रहेंगें : काके