हाथरस । भारतीय संस्कृति मानव अधिकार की पोषक संस्कृति रही है विश्व की अनेक ताकतों ने शोषण कर इस पद्धति को अपनाया है और हम हमेशा से इस संस्कृति के पोषक रहे हैं
आज विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में एक विशाल मानव अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने गणेश जी का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि आज के समय में व्यक्ति को मानव अधिकार जागरूकता के लिए अपने आप को हमेशा तैयार रखना चाहिए और ए डी एच आर द्वारा मानव अधिकार जागरूकता की एक प्रभावी मुहिम जनपद के साथ-साथ पूरे देश में चलाई जा रही है और इस मुहिम के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में बड़ा ही पुनीत व व्यापक आम आदमी के हित में कार्य किया जा रहा है यह कर्तव्य की देन है कि यह लोग ना दिन देखते हैं और ना रात रात को बारह बजे भी कोई रक्त की आपूर्ति के लिए व्यक्ति आ जाता है तो उसकी भी सहायता करते हैं
उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि मानव अधिकार आज समय की मांग है और भारत ने हमेशा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है स्कूली छात्र-छात्राएं मानव अधिकार की रक्षा में बहुत ही बड़ा प्रशंसनीय और प्रभावी कार्य कर सकती हैं और भारत को विश्व गुरु बना सकते है
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति मानव अधिकारों की रक्षा के लिए जानी जाती है और विश्व पटल पर मानव अधिकार समर्थक व पोषक रही है भारत ने कभी किसी के मानव अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया है हमारे कण-कण में मानव अधिकार रक्षा समाई है ए डी एच आर पूरे भारतवर्ष में प्रमुख रूप से जागरूकता का कार्य कर रही है
अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने कहा कि मानव अधिकार समर्थक बनना आसान नहीं है क्योंकि कर्तव्य की पूर्ति ही मानव अधिकार समर्थक बनाती है हमें अपने शहर ,राज्य और भारत को अपने कर्तव्य से नई ऊंचाई पर ले जाना चाहिए
प्रेम रघु के डायरेक्टर डॉ पी पी सिंह ने कहा कि ए डी एच आर के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग जागरूकता का कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय प्रशंसनीय कार्य है मानवाधिकार के क्षेत्र में एडीएचआर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है
अंत में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने सभी आगंतुकों छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया और अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया सम्मेलन का सफल संचालन संजीव कुमार वार्ष्णेय ने किया
सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल,उमंग नागर ,राधा पाठक,पूर्णिमा शर्मा,शुभम शुक्ला,मधु जयसवाल,राजन, विनोद ,शुभम मिश्रा, विशाल यादव ,प्रतीक राय आदि ने भी अपने विचार रखे
सम्मेलन में कौशल किशोर गुप्ता ,मुकेश गोयल ,शिवम सोनी, अजय गुप्ता ,मनोज कुमार छतैया वाले ,नवीन गुप्ता, बाल प्रकाश वार्ष्णेय,संदीप माहेश्वरी, कन्हैयालाल ,गिरीश अग्रवाल, सासनी से नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, शशि कांत शर्मा ,उमेश दीपक वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय,लव वार्ष्णेय, घनश्याम सिंह, विकास कुमार सिंह, शिल्पी शर्मा ,पूजा शर्मा, नेहा वर्मा, गुंजन शर्मा, शिल्पी, उमंग, उपासना ,रामगोपाल दीक्षित, डॉ सरोज गौतम ,डॉ अभिनव राज ,सुमित पुंडीर ,सर्वज्ञ तिवारी ,आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा
मानव अधिकार जागरूकता के लिये स्वयं को रखें तैयार:आशीष शर्मा