माँगो को लेकर अधिवक्ताओं ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

हाथरस । कड़ाके ठंड में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। थाना मुरसान को वह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक करने को लेकर  डिस्ट्रिक्ट वार एसोसिएशन हाथरस द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता एवँ आंदोलन प्रमुख जालिम सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वादकारियों के हितों के लिए ही हड़ताल पर हैं। अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो जनता के हितों के लिये आंदोलन को तेज किया जायेगा। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की ।
प्रदर्शन में अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार लक्ष्मीकांत सारस्वत, सचिव अरविंद वशिष्ट, आंदोलन प्रमुख जालिम सिंह ,बृजमोहन राही,  कपिलमोहन गौड़, नवदीप पाठक ,  संजय तिवारी,  रविंद्र सिंह,  अन्नू कुमार,  शिवाकांत शर्मा, रामकुमार गुप्ता, त्रिलोकी शर्मा, विमल सारस्वत, संदीप वर्मा, मनोज आंधीवाल, विशंबर सिंह, कु.इशरार पुंढ़ीर, मनु भट्ट, योगांश पाराशर, शशांक सारस्वत, कु.पूजा, स्वराज खान, शिवांश शर्मा, अमर सिंह चंदेले, देवेश दीक्षित, अजय कुलश्रेष्ठ, मनमोहन शर्मा, लल्लनबाबू, रामकुमार गुप्ता, यतीश शर्मा, दिगंबर सिंह, सुभाष चैधरी, सुधीर चैधरी, बालकिशन उपाध्याय आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image