हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होने मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों कि वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम, राष्ट्रीय वैक्टर वार्न डीसीज कन्ट्रोल कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने उपस्थित डाक्टरों सें कहा कि जनता दर्शन तथा अन्य अवसरों पर आम जनमानस द्वारा फर्जी मेडिकल की शिकायतें प्राप्त होती है। इस पर पूरी तरह से कन्ट्रोल किया जाना हैं अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जनपद के डाक्टरों द्वारा उनके पास आने वाले प्रकरणों के तत्काल अन्य स्थानों पर रिफर करने के कारण के बारे में जानकारी ली। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से सीएचसी तथा पीएचसी के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दियें उन्हाने कहा कि जनपद के सभी सरकारी डाक्टर निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में पहुचें। मरीजों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने वाले जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कडा एक्शन लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने की निर्देश दियें उन्होने कहा कि टीकाकरण से एक भी बच्चा तथा गर्भवती महिलाएं छूटनी नही चाहिए। इसके लिए आंगनवाणी, आशा तथा एएनएम को सक्रिय किया जायें। वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेे। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अन्य सीएचसी की अपेक्षा सादाबाद सीएचसी में कम टीकाकरण होने के बारे में पूछा। पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में भू्रण हत्या तथा लिंग जांच रोकने के लिए लगातार औचक निरीक्षण किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बाल कार्यक्रम में बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत स्कूल तथा आगनबाडी केन्द्रों पर कार्यक्रम संचालित कियें जा रहे है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दियें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के जिला चिकित्सालय के ओपीडी, आईपीडी, अल्टरासाउड, पैथालाॅजी तथा अन्य जाॅचों की प्रगति के बारे में जानकारी दीं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, उप चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मरीजों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने वाले जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कडा एक्शन लिया जायेगा :डीएम