नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर जमकर की नारेबाजी

हाथरस।नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जमकर की नारेबाजीकल राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर हिंदू जागरण मंच हाथरस के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता आज प्रातः जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा के कैंप कार्यालय ओढ़पुरा पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा भारत में रहना होगा वंदेमातरम कहना होगा आदि गगनभेदी नारे लगाए और मिष्ठान वितरित किया इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा की आजादी के बाद से पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार हो रहे थे हिंदुओं की बहन बेटी को संप्रदाय विशेष के लोग कभी भी अगवा करके ले जाते थे भारत में पिछली सरकारों ने तुष्टीकरण की नीति के चलते कभी हिंदू सिख बौद्ध जैन ईसाई आदि धर्मों के लोगों की कोई मदद नहीं की पहली बार केंद्र सरकार ने पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों की आवाज सुनी और इस विधेयक को लागू कर उनके घावों पर मरहम लगाया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने कहा की हिंदू समाज की जागरूकता और संगठन के चलते पहली बार देश में राष्ट्रवादी विचार की सरकार बनी है पूरे देश के कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पास करके बहुत ही अच्छा और सराहनीय काम किया है इसके लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देते हैं जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी ने कहा कि पूरे देश की जनता की जो केंद्र सरकार से अपेक्षा थी उस पर केंद्र सरकार खरी उतरी है हिंदू जागरण मंच केंद्र सरकार से अपील करता है कि वह जनसंख्या पर भी जल्दी कानून बनाए नगर महामंत्री मोर मुकुट वर्मा ने कहा की जल्द से जल्द केंद्र सरकार को एनआरसी कानून लागू कर करोड़ों घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए जिससे देश में बेरोजगारी कम हो और शांति व्यवस्था बनी रहे इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में एसके प्रजापति एडवोकेट राजू पाथरे  विकास भारद्वाज अभिषेक राज सुरेश कश्यप शिवशंकर गुलाटी मनोज वर्मा सुनील कुमार बंसी पंडित पदमचंद विनोद कुमार शर्मा मुकेश कुमार सुरेश चंद्र विकास दीक्षित शंकर लाल राणा राजकुमार राणा उमेश कुमार विवेक राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।