हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस बोर्ड की बैठक में नगर के विकास को लेकर सर्वसम्मति से 15 प्रस्ताव पास किये गये।बैठक में प्रस्तावों को पढ़ कर सुनाया गया और चर्चा भी की गई। बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई मजदूरों की दैनिक मजदूरी रू0 250/- से बढाकर रू0 308/- करने का प्रस्ताव पास किया गया। टाइम्स ऑफ इण्डिया रोड द्वारा जिस प्रकार कानपुर व कांशी की कॉफी टेबिल बुक बनायी गयी है उसी प्रकार नगर हाथरस के विकास कार्यों की भी कॉफी टेबल बुक बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है।नगरीय क्षेत्र के विभन्न शमशान, कान्हा उपभवन विविध पशु आश्रयशाला, नगर पालिका प्रागंण में व्यवसायिक परिसर व कार्यालय भवन तथा जलनिकासी हेतु आर0सी0सी0 नाला निर्माण की डी0पी0आर0 भी स्वीकृत की गयी। तीन सडकों के निर्माण तथा पालिका परिषद के कार्यालय व इगलास रोड भूमि पर सुरक्षा गार्डों की आपूर्ति व कम्पयूटर ऑपरेटरों की आपूर्ति, की इलैक्ट्रीशियन की आपूर्ति व नगर पालिका पार्क में माली व चौकीदार की आउटसोर्सिंग पर आपूर्ति सहित अन्य मैनपावर की आपूर्ति , आउटसोर्सिंग पर डी0जल पम्प द्वारा जलनिकासी वार्डों में डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन सहित कई प्रस्ताव पारित किये गयें। नगर में अलाव जलवाने ,कंम्बल खरीदने एवँ चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को गर्मबर्दी वितरण पर होने वाले व्यय की भी स्वीकृति का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक बिना किसी हंगामे के साथ संम्पन हुई।बैठक में सभासद श्री प्रदीप शर्मा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री श्रीभगवान वर्मा, श्रीमती अंजली शर्मा, वीरेंद्र माहौर, निशांत उपाध्याय ,श्रीमती रामवती माहौर, सुश्री रीनेश मिश्र, श्री अशोक शर्मा, श्री संजय सक्सैना, श्री सुरेश चौधरी, श्री अजयराज,विनोद कर्दम सहित सभी सभासद व पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द एवँ अनुभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पालिका बोर्ड की बैठक में नगर के विकास हेतु सर्वसम्मति से 15 प्रस्ताव पास