पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी विकास के दायित्व एवँ कानून व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाये:जीएएस प्रियदर्शी

 हाथरस। जनपद के नोडल अधिकारी/सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त, उ0प्र0 शासन जी0एस0 प्रियदर्शी ने कलैक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओं, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाज में भयमुक्त वातावरण का विकास हो और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आपराधिक किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए तथा समय पर चार्जशीट लगाई जाए एवं गवाहों को बयान हेतु अदालत में लाया जाए जिससे असामाजिक तत्वों के होंसले पश्त हो। जनपद में किये जा रहे निर्माण कार्यों को ससमय तथा गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी विकास के  दायित्व व कानून व्यवस्था कि जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ अदा करें।   
       पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहार शान्तिपूर्ण रहे है, अपराध में कमी आई है। शासन की मंशा के अनुरूप एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि कैस डायरी, चार्जशीट तथा एफआईआर पर शतप्रतिशत कार्यवाही की जा रही हैं। नोडल अधिकारी ने चैकीदारों के रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिये। उन्होने प्रशासन तथा पुलिस विभाग को सयुक्त रूप से भू-माफियों तथा गुण्डा एक्ट में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने एसिड विक्री करने वाले दुकानदारों की निरन्तर चैकिंग करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के आस-पास एण्टी रोमियों टीम द्वारा निरन्तर निगरानी करने के निर्देश दिये। 
       उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के साथ त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्जित कर विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि इनके त्वरित निस्तारण के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट है साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर पर शिकायतों को देखने तथा उसका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने निराश्रित गोवंश की संख्या तथा स्थाई एवं अस्थाई गौ आश्रय स्थलों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि गौवंश के भरण-पोषण की धनराशि का सदुपयोग हो तथा कहीं पर वित्तीय अनियमितता न होने पाये। उन्होने आवश्यकता अनुसार सभी विकास खण्डो में गौ-आश्रय स्थलों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कही पर भी आवारा पशु घुमते हुए नजर नही आने चाहिए सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें कहा कि उ0प्र0 शासन गौवंश के लिए गंभीर है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।
     उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थीयों को समय से दिलाना सुनिश्चित करें ताकि उसका लाभ अंतिम गरीब व्यक्ति को भी मिल सके। उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण में तेज गति लाएं साथ ही उन्होंने विद्युत, पेयजल अधिकारियों को विद्युत ,पेयजल की सुविधा बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारी त्वरित गति से करें। अमृत पेय जल योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो के दौरान की जाने वाली सड़क खुदाई को कार्य होने के उपरान्त सही तरीके से सडक को लेबल करने के निर्देश दिये। जिससे यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
     इसी प्रकार उन्होने  आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, वृृक्षारोपण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृृत्ति योजनाओं सहित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए उनमें लक्ष्य के सापेक्ष त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। आयुष्मान योजना में निर्धारित लक्ष्य के तहत कम प्रगति होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्ड निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त ईओ को कूडे को सही तरीके से डिस्पोजल कराने के निर्देश दिये। 
      जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि बैठक के दौरान दियें गयें निर्देशों का पूर्णता पालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद स्तर के सभी अधिकारीगण अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए जमीन पर मूर्तरूप में लायेगे।  
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, उप निदेशक कृषि एच0 एन0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, खण्ड विकास अधिकारी, पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image