सादाबाद गेट श्री हनुमान जी बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत विश्राम धूमधाम से संपन्न

हाथरस। सादाबाद गेट श्री हनुमान जी बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत विश्राम धूमधाम से संपन्न हुआ। कथा  के अंतिम दिवस परम प्रकांड पंडित श्री गणेश वशिष्ठ जी के सानिध्य में उन के सुपुत्र पंडित शुभम वशिष्ठ शास्त्री ने द्वारिकापुरी से सुदामा जी का सुदामा पुरी वापसी और सुदामा पुरी को प्रभु प्रताप की लीला और महिमा से दिव्य महल और सुख समृद्धि का सुख भोगकर दीन सुदामा जी का सपरिवार सानंद भगवत भजन और कीर्तन से  सुखमय जीवन यापन करने लगा।  राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ प्राप्त होकर मोक्ष गति प्राप्त हुई। अन्त में भगवान द्वारिका से स्वर्ग गमन की लीला के साथ 
नाम संकीर्तन यस्य सर्व पाप प्रणासनम प्रणाम दुक्ख समनाह तम नमामि हरिम परम के पावन कल्याणकारी गुणानुवाद  पश्चात श्रीमद्भागवत के वांग्मय स्वरूप का पूजन हुआ तत्पश्चात भागवताचार्य व्यास पूजन , मूल पाठ कर रहे नगर के धार्मिक विद्वान पंडित मनोज द्विवेदी का पूजन अर्चन, जापक व्यवस्था से लगे शिवा सारस्वत मोहित पंडित का पूजन करने के उपरांत बालाजी मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा आरती अर्चन कर धूमधाम से श्रीमद् भागवत कथा की परागमन यात्रा श्री बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण करते हुए परशुराम चौक होते हुए चुना वाले डंडा से कन्हैया जी मंदिर एवं लोहट बाजार नजिहाई बाजार होते हुए भजन कीर्तन के साथ नगर के आस्था व भक्ति समूह के साथ श्री गोविंद भगवान पर शोभा यात्रा का विश्राम हुआ आचार्यों के उपदेश के बाद समस्त भक्तों को सम्मान सहित प्रसाद वितरण कर  कार्यक्रम का समापन हुआ कथा की व्यवस्था में अपार जनसमूह उपस्थित रहा।मुख्य रूप से संजीव पंडित,नवीन,रामकिंकर दीक्षित, रमजीवन दीक्षित, पवन जी,आदि भक्तवृंद भजन गाते,नृत्य करते आंनद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image