शाखा संगम में बोले संघ के प्रान्त संपर्क प्रमुख - स्वयंसेवकों के अंदर चरित्र निर्माण के साथ राष्ट्रीय चरित्र का भाव उत्पन्न करना ही शाखा का कार्य है

हाथरस।संघ व्यक्ति निर्माण में लगा हुआ है अनुशासन ही संघ की पहचान है।संघ की शाखाओं पर निरन्तर पहुँचने से जहाँ शरीरिक विकास एवं मानसिक विकास होता है उसके साथ साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना का भी उदय होता है। स्वयंसेवकों के अंदर चरित्र निर्माण के साथ राष्ट्रीय चरित्र का भाव उत्पन्न करना ही शाखा का कार्य है । सन 2025 में संघ 100 वर्ष पूर्ण करेगा।शताब्दी वर्ष तक नगर की प्रत्येक बस्ती में एक शाखा और प्रत्येक घर मे एक स्वयंसेवक होगा।शाखा संगम के माध्यम से समाज मे जाग्रति करना है। इसी उद्देश्य के साथ शाखा संगम का आयोजन किया गया।अपनी पवित्र मातृभूमि को परम वैभव पर लेजाने के लिए ही संघ
प्रकाशमान है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संपर्क प्रमुख प्रमोद ने बागला कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये कही।
उन्होंने कहा कि जब संघ की स्थापना हुई तब समाज के लोग स्वयं को हिन्दू कहने से डरते थे लेकिन आज गर्व से कहते है कि हम हिन्दू है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि किसी भी संगठन को आगे बढ़ने के लिये उपेक्षा विरोध और सहमति के इन तीन दौर से गुजरना पड़ता है। संघ भी इन्ही दौरों से गुजरा है हिन्दू समाज और  अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए खड़े हुए संघ को स्थापना के दौर में उपेक्षा के दौर से गुजरना पड़ा ।राष्ट विरोधी तत्वों  ने स्वयंसेवकों का उपहास किया।जब वह हमें अपने पथ से डिगा नही सके तो संघ का विरोध किया ओर प्रतिबंध लगाया गया।लेकिन संघ राष्ट्र विचारों के साथ समाजहित में खड़ा था तो वह निरंतर बढ़ता गया।आज संघ का विस्तार अन्य देशों तक है तो समाज संघ के कार्यो से सहमत है। संघ द्वारा किये गये सेवा कार्यो को सभी ने सराहा है।
संघ की शाखाओं के माध्यम से हमें सेवाभाव ,एकजुटता, भाईचारा ,राष्ट्रप्रेम सीखने को मिलता है। संघ की शाखाओं पर होने वाले खेल ,बौध्दिक स्वयंसेवकों को शक्तिशाली एवँ बुद्धिमान बनाते है। शाखा के द्वारा ही हम स्वयं और समाज के लोगों के जीवन को सुगम बनाया जा सकता है। शाखा पर हम धर्म की रक्षा एवँ संस्कृति की रक्षा करना सीखते है।
शाखा संगम में नगर क्षेत्र की सभी शाखाए एक ही स्थान पर अलग अलग लगाई गई। शाखाओ पर स्वयंसेवकों ने खेल के साथ व्यायाम भी किये । शाखाओ में स्वयंसेवकों के अनुशासन एवँ समता का  संघ के विभाग एवं जिले के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। स्वयंसेवक उमाशंकर द्वारा एकल गीत संस्कृत सबकी एक चिरंतन खून रगों में हिन्दू है का गान किया गया। भारत माता की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक जितेंद्र ,जिलाप्रचारक धर्मेंद्र ,नगर प्रचारक लखन ,जिला एवं नगर के दायित्व वान कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image