शहर में बेख़ौफ हुये चोर ,आरएसएस के नगर कार्यवाह के बंद मकान से चोरी

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। एक बार फिर चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया और वहाँ से समरसेबल पम्प खोलकर एवँ करीब 25000 रुपये का सेनेटरी फिटिंग का समान चोरी कर ले गये। सुबह जब मकान मालिक को पता चला तो उन्होंने पुलिस को चोरी होने की सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ रोड पर कैलाश मंदिर के  पीछे माधव कुंज में मुकेश बंसल का मकान है।वह मंडी में आढत का व्यापार करते है साथ ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथरस नगर के नगर कार्यवाह है। उनका माधव कुंज में मकान अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नही हुआ है उसमें फिनिशिंग का काम होना बाकी है इस कारण अभी इस मकान में कोई रह नही रहा था।ईसी का फायदा उठाकर देर रात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और वहाँ लगी हुई समरसेबिल पम्प को निकाल कर ले गये।मकान में करीब 25000 रुपये का सेनेटरी फिटिंग का समान रखा हुआ था चोर उसे भी ले गये। सुबह इस बात का पता मकान मालिक मुकेश बंसल को चला तो उन्होंने चोरी होने की सूचना कोतवाली हाथरस गेट को दी है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी करने की तहरीर दी है। उधर चोरी की बारदात के बाद आसपास के निवासियो में ख़ौफ़ का माहौल है और लोग डरे हुए है।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image