श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस युवा भागवताचार्य पण्डित शुभम वशिष्ठ द्वारा सीता स्वयंवर सहित अयोध्या की लीलाओं का वर्णन

सादाबाद गेट स्थित मंदिर श्री बाला जी महाराज के पावन प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा केचतुर्थ दिवस की कथा में युवा भागवताचार्य पण्डित शुभम वशिष्ठ ने हिरण्यकश्यप,भक्त प्रहलाद चरित्र,महाराज दशरथ के घर अंशों सहित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु का अवतार,बचपन,गुरु आश्रम,तड़का वध,अहिल्या उद्धार, सीतास्वयंबर, अयोध्या की लीला का अद्भुत  दर्शन का पुण्य लाभ व भक्ति रस रसास्वादन कराया।
कथा में आज सर्वप्रथम संजीव पण्डित जी ने भागवत जी का पूजन किया,व्यास जी को माल्यार्पण कर स्वागत व कथा श्रवण किया,मध्य में नगर के कई प्रबुद्ध व विवेकी विद्वतजन पधारे जिन्होंने व्यास पीठ का सम्मान किया,अपार भक्त समूह मंत्र मुग्ध होकर कथा का आनंद उठाया।
पूजा आचार्य पण्डित मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार जताया।