थाना मुरसान को वह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक करने को लेकर डिस्ट्रिक्ट वार एसोसिएशन का शुक्रवार को भी रहा धरना-प्रदर्शन जारी रहा। जिला एवं सत्र न्यायालय पर अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल रखी। इस मौके पर वक्ताओं ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वादकारियों के हितों के लिए ही हड़ताल पर हैं। अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 14 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत का वह बहिष्कार करेंगे। इसलिए लोक अदालत में कोई कार्य नहीं होगा।
युवा अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और पूरे न्यायालय परिसर में बतौर जुलूस प्रदर्शन करते हुए एकजुटता का परिचय दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से एल्डर कमेटी प्रमुख लक्ष्मीनारायण शर्मा, आंदोलन प्रमुख जालिम सिंह के अलावा आंदोलन संचालक हितेंद्र सिंह गुड्डू एडवोकेट के अलावा अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार लक्ष्मीकांत सारस्वत, सचिव अरविंद वशिष्ट, रामकुमार गुप्ता, त्रिलोकी शर्मा, विमल सारस्वत, संदीप वर्मा, मनोज आंधीवाल, विशंबर सिंह, कु.इशरार पुंढ़ीर, मनु भट्ट, योगांश पाराशर, शशांक सारस्वत, कु.पूजा, योकिगता शर्मा, कु.नोसी अख्तर, प्रिया गुप्ता, स्वराज खान, शिवांश शर्मा, मधुवाला, कपिलमोहन गौड़, ब्रजमोहन राही, अमर सिंह चंदेले, देवेश दीक्षित, अजय कुलश्रेष्ठ, मनमोहन शर्मा, लल्लनबाबू, रामकुमार गुप्ता, यतीश शर्मा, दिगंबर सिंह, सुभाष चैधरी, सुधीर चैधरी, बालकिशन उपाध्याय आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
थाना मुरसान को वह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक करने को लेकर डिस्ट्रिक्ट वार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन जारी