हाथरस। मुरसान थाने को वाह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक करने का विरोध कर रहे जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आंदोलन प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता जालिम सिंह के साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा गया।
इस ज्ञापन में मांग की गई कि अपने स्तर से मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद, उच्च न्यायालय तथा प्रमुख सचिव यूपी शासन को जिला जज व जिलाकारी इसको ऊपर तक बढ़ाएं। जिससे वादकारियों, आम पब्लिक व अन्य को इससे होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। साथ ही सुलभ और सस्ते न्याय की परिकल्पना को साकार किया जा सके। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आस्वस्त किया कि वह पूरे मामले को समझ गए हैं और अपने स्तर से जो पहल हो सकती है वह करेंगे।
डीएम को ज्ञापन सौंपने वाले अधिवक्ताओं में जालिम सिंह, लक्ष्मीकांत सारस्वत, विनोद कुमार शर्मा बंटी, चै.संदीप वर्मा, दिनेश देशमुख, संजय दीक्षित, केसी निराला आदि थे।