हाथरस। जिला एवं सत्र न्यायालय पर मंगलवार को मुरसान थाने को वाह्य न्यायालय सादाबाद से लिंक करने के विरोध में कलमबंद हड़ताल रखी। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता जालिम सिंह के नेतृत्व में एक आंदोलन कमेटी बनाई गई और आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय से संबद्ध थाना मुरसान को वाह्य न्यायालय सादाबाद से संबद्ध किए जाने की जानकारी होते ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। सभी ने अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत के नेतृत्व में अविलंब न्यायिक कार्य को रोक दिया और डिस्ट्रिक्ट बार में एकत्र हो गंभीर मंत्रणा की। जहां पर सभी लिंक न्यायालयों को जिला एवं सत्र न्यायालय से कनेक्ट करने पर अपने विचार रखे। साथ ही मुरसान थाने को जिला न्यायालय पर ना आने तक आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया। इस लड़ाई के लिए आंदोलन प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता जालिम सिंह एडवोकेट को प्रभार सौंपा गया। साथ ही बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पर कलम बंद हड़ताल की घोषणा की गई और क्रमिक अनशन किए जाने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर सभी सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग के लिए एक स्वर में आवाज उठाई। इस मौके पर अध्यक्षता अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने की और संचालन हितेंद्र सिंहा गुड्डू एडवोकेट ने किया
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा, सीपी शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा उर्फ सुट्टा गुरु, रमेश चंद शर्मा, सुधीर चौधरी, केसी निराला, यतीश शर्मा, दिनेशा देशमुख, राधेलाल पचौरी, बालकृष्ण उपाध्याय, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय दीक्षित, ब्रजमोहन राही, यतेंद्र शर्मा, विनोद कुमार बन्टी, नवदीप पाठक, देवेश दीक्षित, दिनेश दिवानिया व सचिव अरविंद वशिष्ठ सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
फोटो
वरिष्ठ अधिवक्ता जालिम सिंह के नेतृत्व में मुरसान को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेगी डिस्ट्रिक्ट बार