विभिन्न संगठनों का डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को समर्थन

हाथरस। मुरसान को सादाबाद में लिंक करने का मामला अब अधिवक्ताओं से निकल पर पब्लिक के हाथ पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रधानसंगठन के अलावा रेवेन्यू बार एसोशिएशन सहित आधा दर्जन संगठनों का समर्थन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को दिया गया है।
डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत व सचिव अरविंद वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें मिले समर्थनों में करीब आधा दर्जन संगठनों का समर्थन मिला है। जिसमें प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने डिस्ट्रिक्ट बार के आंदोलन को हर संभव सयोग और कंधा से कंधा मिलाकर साथ का वायदा किया। वहीं रेवेन्यू बार के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने रेवेन्यू बार में बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से डिस्ट्रिक्ट बार को समर्थन दिए जाने के बाद समर्थना का पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि रेवेन्यू बार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहे जनहित के अंादोलन में पूरी तरह से साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाएगी। इधर, युवा कांगे्रस जिलाध्यक्ष शशांक पचैरी के आदित्य शर्मा शरद उपाध्याय नंदा से धरना स्थल पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। मुरसान के पूर्व चेयरमैन गिर्राजा किशोर शर्मा ने समर्थन देते हुए बताया कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ मुरसान में भी प्रदर्शन किया है और अंादोलन मुरसान में प्रखता से जोर पकड़ रहा है।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image