हाथरस। श्रीमती श्वेता दिवाकर को पूर्व छात्र परिषद की ब्रजप्रान्त संयोजिका बनने के उपलक्ष्य में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, हाथरस के पदाधिकारीयों द्वारा श्वेता दिवाकर के वसुन्धरा स्थिति निवास पर पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्वेता दिवाकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएगी। पूर्व छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग भी मांगा।
स्वागत करने वालों में ब्रजप्रान्त सहमंत्री दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय, जिलामहामंत्री माधव उपाध्याय, जिलासहमंत्री डॉ योगेश शर्मा, विद्यालय कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष अभिमन्यु भारद्वाज, और मनीष चांदगोठिया जिलाकोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने श्वेता दिवाकर के बृज प्रान्त संयोजिका बनने पर किया स्वागत