हाथरस। आज जनपद हाथरस की नगर निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा बैठक आई0ए0एस0 राकेश गर्ग अध्यक्ष वित्त संशाधन विकास बोर्ड की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गयी। मा0 अध्यक्ष द्वारा सभी निकायों को अपनी आय बढाने एवं अपनी सम्पत्तियों की सुरक्षा के विषय में अवगत कराया, और अपने सभी नगरीय निकायों को अपनी आय बढ़ाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान राकेश गर्ग ने कहा कि नगर पालिका की आय के श्रोतों को बढ़ाना होगा। उन्होने समस्त ईओं को सम्पत्ति रजिस्टर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जांच के दौरान अधिकतर नगर पालिका से शिकायत मिलती है कि सम्पत्ति रजिस्टर न बनने के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है। नगर पालिका का टैक्स, डोर टू डोर एवं आॅनलाइन के जरिए जमा कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने नगर पालिका के आय के श्रोतों को बढाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गृह कर, जल कर, सीवर कर, स्वच्छता कर, खाली भूमि पर कर, अचल सम्पत्ति के हस्तान्तरण विलेखों पर 02 प्रतिशत कर अनिवार्य रूप से लागू किये जा सकते है। उन्होने एच्छिक कर में विज्ञापन कर, प्रेरक्षा गृहो पर कर तथा वाहनों एवं नावों पर कर लगा सकते है। उन्होने नगर पालिकाओं को करेक्तर श्रोतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल प्रभार/मूल्य, प्रयोक्ता प्रभार लाइसेंस शुल्क, पार्किग स्टेड, भूमि का किराया एवं विक्रय कर, रोड कटिंग, मकानों पर टावर, दण्ड प्रतिबन्धित पाॅलीथिन, नामान्त्रण शुल्क, ठेका/पडाव शुल्क, मलवा शुल्क, नकल मूल्य, पानी टैकर आदि से नगर पालिका के आय में बढोत्तरी की जा सकती है। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में गलत तरीके से ज्यादा टैक्स न लगया जाये। बकायेदारों के नाम, मोबाइल नम्बरों की सूची तैयार कर एसएमएस के जरिए सूचना भिजवना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला प्रशासन की टीम की तरफ से आश्वस्त किया कि टीम पूरी तत्परता के साथ लक्ष्य के सापेंक्ष वसूली की जायेगी। उन्होने कहा कि आप के दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, एलबीसी बाबू सचिन उपाध्याय, ईओं हाथरस डा0 विवेकानन्द, ईओं सि0राऊ डा0 बृजेश कुमार, ईओ न0पं0 सादाबाद लल्लन राम यादव, ईओ सासनी न0पं0 स्वदेश आर्य, ईओ न0पं0 मेण्डू अनामिका सिंह, ईओ सहपऊ उमाकान्त सिंह, ईओं पुरदिलनगर रमा दूबे, ईओ न0पं0 मुरसान स्वदेश आर्य, गजेन्द्र सिंह, दीपक सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अपनी संपत्ति की सुरक्षा निश्चित करने के साथ आय बढ़ाये नगरीय निकाय:राकेश गर्ग