हाथरस। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्बाधान में नगर अध्य्क्ष युवा मोर्चा जितेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में नागरिकता संसोधन अधिनियम के हस्ताक्षर अभियान के लिए एक केम्प बागला डिग्री कॉलेज के बाहर लगाया गया व सभी लोगों को इसके प्रति नागरिकता संसोधन बिल 2019 समर्थन के लिए जागरूक किया व सभी से हस्ताक्षर करवाये और लोगो से नागरिकता संसोधन बिल के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नम्बर 8866288662 पर मिस कॉल करवाई गई ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह ने बताया कि देश भर में मुट्ठी भर लोगो द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है इस बिल से हमारे देश के कुछ लोगो को बाहर भेजा जाएगा और देश की नागरिकता छीन ली जाएगी लेकिन हम सभी को मिलकर इस बात का खंडन करना है और लोगो को इसके प्रति जागरूक करना है और सभी को नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देनी है ,
नगर अध्य्क्ष युवा मोर्चा जितेंद वार्ष्णेय ने कहा हमारे देश मे ही रह कर हमको ही आंख दिखाने वाली बामपंथी सोच को देश से निकालकर हमारी केंद्र सरकार अब फेंक रही है तो उनका समर्थन करने वाले लोग ही देश भर में आग लगाने का काम कर रहे हैं लोगो को एक दूसरे से लड़वा रहे हैं हम मोदी जी और अमित शाह जी के हाथ समर्थन करके मजबूत करेंगे और देश को एक मजबूत दिशा में ले जाएंगे और हमारे भाई बहन जो दूसरे देशों से प्रताड़ित किये जाते हैं और रहने खाने में दिक्कत आती है अब हमारे वो अपने लोग अपने देश मे ही नागरिक बन कर रहे पाएंगे ।
जिला कार्यालय प्रभारी अमन जैन द्वारा कहा गया कि हमारे देश में कुछ अशांति प्रिय लोग अंग्रेजो वाली सोच फुट डालो और राज करो वाली नीति का काम कर रहे हैं वो हमारे देश मे अशांति फैला कर खुद राज करना चाहते हैं ये सारा काम सपा और कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है समाजवादी पार्टी के लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि जिन लोगो ने इस कानून का विरोध किया है उनको हम सरकार आने पर पेंशन तक देंगे लेकिन अब हमारे देश और प्रदेश का युवा समझदार हो गया है सरकार तो बहुत दूर की बात समाजबादी पार्टी और काँग्रेस का आने वाले समय मे एक सभासद भी नही चुन कर आएगा , जिला महामंत्री एसपीएस चौहान जी व नगर अध्यक्ष भाजपा शरद माहेष्वरी ने भी अपने विचार इस मौके पर व्यक्त किये अथबा इस मौके पर जिला मंत्री अरविंद दिवाकर , नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रजत अग्रवाल , तरुण पंडित , मोहित गौर , अब्दुल्ला , मोहन शर्मा , मोहित शर्मा , शाहरख खान , नजमा खान , आशीष जैन , रोहित गुप्ता , देवेंद्र चौहान , रवि वार्ष्णेय ,बंटी चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजयुमो ने नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन के लिए लोगों को किया जागरूक,कैम्प लगाकर कराये हस्ताक्षर