कोषागार के सभी पटलों का एवं कोषागार डबल लाॅक का अपर निदेशक द्वारा बारीकी से किया गया निरीक्षण

हाथरस । वरिष्ठ कोषाधिकारी, ने बताया है कि कोषागार एवं पेंशन आगरा द्वारा जनपद कोषागार हाथरस का दो दिवसीय विस्तृत निरीक्षण दि0 07.01.2020 से 08.01.2020 तक किया गया। निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये  कि जनता कोषागार हाथरस से सीधे सभी अभिदान (10)-20-50/-100/-500/- 1000/-5000/- 10000/-150000/-200000/250000/- के स्टाम्प विक्री किये जायेंगे। निरीक्षण में जो व्यक्ति अपनी शारीरिक अक्षमता एवं बैंक खाते खुलवाने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी से प्रयास कर खाते खुलवा कर, उनके निवास पर औपचारिकताएँ व सत्यापन अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कराकर पेंशन प्रारम्भ करें। कोषागार के निरीक्षण में सभी पटलों का एवं कोषागार डबल लाॅक का अपर निदेशक महोदय द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त अपर निदेशक महोदय द्वारा कोषागार के अभिलेख कार्य प्रणाली  एवं साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया गया। निर्देश दिया कि भविष्य में भी बैठने की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था स्वच्छ प्रसाधन सुविधा वरिष्ठ कोषाधिकारी अपने कोषागार की कार्य प्रणाली को इसी तरह संचालित कराते रहे। सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image