राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर का गांव चुरसैन में हुआ जोरदार स्वागत

हाथरस। राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारी गांव चुरसेन पहुँचे।गांव पहुँचने पर प्रेमचंद्र उर्फ बाबा खोखा ने अपने साथियों के साथ हिन्दू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर सहित सेना के पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर व पीत वस्त्र उड़ाकर  जोशीला स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर विशाल ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चुरसेन आपसी भाई चारे के लिये जाना जाता है। हमारा प्रयास है कि बाबा खोखा के साथ मिलकर गांव को विकास के मार्ग पर ले जाए और गांव की समस्याओं को दूर किया जायेगा।  इसलिये बाबा खोखा को समाजसेवा के लिये अपना योगदान दें। उन्हें तन मन धन से सहयोग करें।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है बाबा खोखा आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर सोहन सिंह ,ठाकुर सहाब कांटे वाले,देवेंद्र कुमार शर्मा ,सतीश शर्मा ,डॉ मिलन, देवराज शर्मा ,विशाल शर्मा ,राहुल ,पवन शर्मा ,लवकुश आदि साथ थे।


Popular posts
विद्वानों द्वारा श्रीरामकथा हेतु ध्वज पूजन व भूमि पूजन संपन्न,परम संत जगतगुरु चित्रकूट तुल्सीपीठाधिश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से 12 से शुरू होगी श्री रामकथा
Image
मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश
Image
छुरा सहित किया गिरफ्तार ,शातिर किसी घटना को अंजाम देने की था फिराक में
Image
वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित
Image
समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र ईमेल कर शराब के ठेकों को खोलने का जताया विरोध
Image