हाथरस। राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारी गांव चुरसेन पहुँचे।गांव पहुँचने पर प्रेमचंद्र उर्फ बाबा खोखा ने अपने साथियों के साथ हिन्दू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर सहित सेना के पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर व पीत वस्त्र उड़ाकर जोशीला स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशाल ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चुरसेन आपसी भाई चारे के लिये जाना जाता है। हमारा प्रयास है कि बाबा खोखा के साथ मिलकर गांव को विकास के मार्ग पर ले जाए और गांव की समस्याओं को दूर किया जायेगा। इसलिये बाबा खोखा को समाजसेवा के लिये अपना योगदान दें। उन्हें तन मन धन से सहयोग करें।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है बाबा खोखा आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर सोहन सिंह ,ठाकुर सहाब कांटे वाले,देवेंद्र कुमार शर्मा ,सतीश शर्मा ,डॉ मिलन, देवराज शर्मा ,विशाल शर्मा ,राहुल ,पवन शर्मा ,लवकुश आदि साथ थे।
राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर का गांव चुरसैन में हुआ जोरदार स्वागत