हाथरस। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर आगरा रोड स्थित सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु एवम विद्या मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आज यह पर्व समरसता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यालय के 550 बच्चों को भारत विकास परिषद द्वारा खिचड़ी भोज का सामूहिक आयोजन किया गया,इस अवसर पर विद्यालय द्वारा संचालित संस्कार केंद्र के 50 बच्चों का सम्मान ,पूजन एवम भोज का आयोजन जाइंट्स रंगोली की बहिनों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक श्री जितेंद्र जी ने कहा कि आज का दिवस समस्त भारतीय समाज को जोड़ने का दिवस है ,नर सेवा नारायण सेवा का जो मूल मंत्र संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार जी ने दिया उसे आज विद्या भारती साकार कर रही है।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्य्क्ष अनिल जी वार्ष्णेय, देवेंद्र मोहता, आर सी नरूला, नरेश अग्रवाल,तरुण अग्रवाल, जाइंट्स रंगोली की एकता अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल,ऋचा अग्रवाल ,अंजलि बंसल,बिनीता अग्रवाल,मेघा राठी,व संघ के मुकेश बंसल,आजय कुलश्रेष्ठ,उमसंकर गुप्ता आदि ने सम्भोदित किया। भारत विकास परिषद द्वारा किडनी खराब होने से परेशान एक गरीब परिवार को 11000 की आर्थिक मदद प्रदान की गई।
विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यालय के अद्ययक्ष रमेश चन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक मंनोज अग्रवाल, उप प्रबंधक दुर्गेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, प्राचार्य प्रेम किशोर शर्मा, पुरातन छात्र परिषद के देवेंद्र वार्ष्णेय ,मनीष चांदगोठिया ने सहयोग प्रदान किया।मुख्य अतिथि जस मित्तल व रुपाली मित्तल ने विद्यालय को बड़ा सहयोग प्रदान किया।महेस अग्रवाल जी व विनोद अग्रवाल हींग वालो ने छात्रों को छात्र वृत्ति देने की घोषणा की। मोहन अग्रवाल, संजीव जैन,मुरारी लाल अग्रवाल,संजीव मेडु वाले, श्री मति दुबे,आसिष जी डिब्बा वाले, अनूप अग्रवाल,रूपकिशोर,
सरला अग्रवाल, लता अग्रवाल, कृस्नवतर,योगेश कुलसरेस्ट, मदन माहेष्वरी, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ ,शान्तनु, अखिलेस पाठक जी ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु एवम विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मकर सक्रांति पर्व,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सामूहिक खिचड़ी भोज